You are currently viewing शंभू बॉर्डर पर किसान आंदोलन में एक और जान गई, 72 वर्षीय किसान की हार्ट अटैक से मौत; 3 एकड़ जमीन के थे मालिक

शंभू बॉर्डर पर किसान आंदोलन में एक और जान गई, 72 वर्षीय किसान की हार्ट अटैक से मौत; 3 एकड़ जमीन के थे मालिक

चंडीगढ़: किसान आंदोलन में एक और दुखद घटना घटी है। पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में शामिल 72 वर्षीय किसान बलविंदर सिंह की शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात हार्ट अटैक से मौत हो गई। मोगा निवासी बलविंदर सिंह 3 एकड़ जमीन के मालिक थे और हाल ही में किसान आंदोलन में शामिल हुए थे।

तबीयत बिगड़ने पर बलविंदर सिंह को पहले राजपुरा के अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें पटियाला रेफर कर दिया गया। बाद में उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के लिए उनका शव पीजीआई में रखा गया है।

बलविंदर सिंह की मौत से किसानों में शोक की लहर है। किसान नेताओं ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की बेरुखी के कारण किसानों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। उन्होंने सरकार से किसानों की मांगों को जल्द से जल्द मानने की अपील की है ताकि ऐसी दुखद घटनाएं न हों।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

One more life lost in the farmers’ protest at Shambhu border, 72-year-old farmer died of heart attack; was the owner of 3 acres of land