You are currently viewing जालंधर में एसिड अटैक का शिकार हुई पीड़िता को दिया गया एक लाख रुपए का मुआवजा

जालंधर में एसिड अटैक का शिकार हुई पीड़िता को दिया गया एक लाख रुपए का मुआवजा

जालंधर: पंजाब में जालंधर की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट -सह-सचिव ज़िला कानूनी सेवाओं अथारिटी, डा. गगनदीप कौर ने सोमवार को सिविल अस्पताल जालंधर का दौरा किया और तेज़ाब हमले में घायल महिला को एक लाख रुपए की अंतरिम मुआवज़ा राशि भी मुहैया कराई। उन्होंने बताया कि तेज़ाब पीडि़त महिला मुआवज़ा स्कीम के अंतर्गत मुआवज़ा लेने की हकदार हैं। यह रकम पीड़िता के बैंक खाते में जमा करवा दी गई है।

उल्लेखनीय है कि 30 अगस्त 2021 को फैक्ट्री में काम कर रही औरत पर उसी फैक्ट्री में काम करने वाले व्यक्ति ने तेज़ाब से हमला किया गया था, जिसके कारण वह बुरी तरह झुलस गई थी और उसे सिविल हस्पताल में दाख़िल करवाया गया। इस सम्बन्ध में पुलिस स्टेशन डिविज़न नंबर 8 में धारा 326 –ए / 354 अधीन मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

One lakh rupees compensation given to the victim of acid attack in Jalandhar