You are currently viewing जालंधर के ज्वेलरी शॉप से एक करोड़ की चोरी, दीवार में सेंधमारी कर चोरी को दिया अंजाम; आरोपी CCTV में कैद

जालंधर के ज्वेलरी शॉप से एक करोड़ की चोरी, दीवार में सेंधमारी कर चोरी को दिया अंजाम; आरोपी CCTV में कैद

जालंधर: जालंधर के गढ़ा रोड स्थित रमन ज्वैलर की दुकान में 1 करोड़ की चोरी का मामला सामने आया है। चार चोर सीसीटीवी में कैद हो गए है। दुकान के पिछले हिस्से में दीवार में सेंधमारी कर चार युवकों ने चोरी को अंजाम दिया। सीसीटीवी में कैद 4 चोर देर रात वारदात को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे है।

इस संबंध में रमन ज्वैलर के मालिक नीरज कुमार ने बताया कि वह आज सुबह दुकान खोलने आए तो दुकान के पिछले हिस्से की दीवार टूट हुई थी और सामान बिखड़ा पड़ा था। उन्होंने बताया कि चोर दुकान से लगभग 1 करोड़ रुपए की ज्वैलरी चोरी कर ले गए है। चोर दुकान से 1.5 किलो सोना व 20 किलो चांदी ले गए हैं। नीरज का कहना है कि उनकी दुकान के पीछे खाली प्लॉट है। वहां कुछ लोग किराये पर रहते हैं। चोर दुकान में रात को 9:45 बजे घुसे व सुबह 3:45 बजे बाहर आए। सीसीटीवी फुटेज में सभी चोर बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं। वही आप को बता दे कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

 

घटना की सूचना मिलने के बाद कमिश्नर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।

One crore stolen from Jalandhar’s jewelry shop