You are currently viewing एक बार फिर वंदे भारत एक्सप्रेस हादसे का शिकार, 2 महीने में चौथी घटना

एक बार फिर वंदे भारत एक्सप्रेस हादसे का शिकार, 2 महीने में चौथी घटना

नई दिल्ली: वंदे भारत ट्रेन से मवेशियों के टकराने का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को वंदे भारत ट्रेन एक बार फिर हादसे का शिकार हो गई है। गुजरात में उदवाड़ा और वापी स्टेशनों के बीच गुरुवार शाम मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस से एक मवेशी टकरा गया।

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि टक्कर से ट्रेन के फ्रंट पैनल को मामूली नुकसान पहुंचा है। इस रूट पर यह ट्रेन दो महीना पहले शुरू हुई थी। इसके बाद इस रूट पर सेमी-हाई स्पीड ट्रेन से मवेशी के टकराने की यह चौथी घटना है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने कहा कि घटना उदवाड़ा और वापी के बीच क्रासिंग गेट नंबर 87 के पास गुरुवार को शाम करीब 6.23 बजे हुई। कुछ देर रुकने के बाद शाम 6.35 बजे ट्रेन दोबारा रवाना हो गई। हालांकि हादसे के बाद यात्रियों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ और सभी यात्री सुरक्षित हैं।

Once again the victim of Vande Bharat Express accident, fourth incident in 2 months