You are currently viewing नए वर्ष के तीसरे ही दिन प्लेन क्रैश, फर्नीचर वेयरहाउस की छत से टकराया, मचा हड़कंप, इतने लोगों की मौत, देखें VIDEO

नए वर्ष के तीसरे ही दिन प्लेन क्रैश, फर्नीचर वेयरहाउस की छत से टकराया, मचा हड़कंप, इतने लोगों की मौत, देखें VIDEO

कैलिफोर्निया: कैलिफोर्निया के ऑरेंज काउंटी में गुरुवार रात भारतीय समयानुसार देर से एक छोटा विमान फर्नीचर वेयरहाउस की छत से टकराकर क्रैश हो गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और 18 लोग घायल हो गए हैं।

पुलिस के अनुसार, 10 घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया है, जबकि 8 को मौके पर ही इलाज प्रदान किया गया। मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

देखें VIDEO-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @pln_punjablivenews.in

क्रैश के समय विमान ऑरेंज काउंटी के फुलर्टन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के केवल दो मिनट बाद ही यह दुर्घटना हुई। हादसे के बाद मौके पर दमकल और पुलिस की टीम पहुंची, जिन्होंने बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पा लिया। आस-पास के इलाके को सुरक्षित करने के लिए खाली कर दिया गया है।

जहाज जिस बिल्डिंग से टकराया, वह फर्नीचर बनाने का केंद्र था जहाँ लगभग 200 लोग कार्यरत थे। विमान इमरजेंसी लैंडिंग के लिए लौटने के प्रयास में था। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार, यह एक सिंगल इंजन वाला वैन RV-10 विमान था जिसमें चार लोग सवार हो सकते हैं।

घटना की सूचना मिलने के बाद एयरपोर्ट के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि विमान के मालिक का यहां हैंगर है और वह अक्सर यहीं से उड़ान भरते हैं। एक कर्मचारी के अनुसार, विमान के पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना दी थी। हालांकि, विमान में समस्या क्या थी, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है।