You are currently viewing तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी, आज 11वें दिन बढ़ें पेट्रोल-डीजल के दाम- मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के पार

तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी, आज 11वें दिन बढ़ें पेट्रोल-डीजल के दाम- मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के पार

नई दिल्लीः सरकारी तेल कंपनियों की ओर लगातार 11वें दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला जारी रहा। आज डीजल की कीमत में 33 से 35 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है, तो वहीं पेट्रोल की कीमत भी 30 से 31 पैसे तक बढ़ी है। कीमत वृद्धि के बाद दिल्ली में पहली बार पेट्रोल की कीमत 90 रुपये के पार पहुंची है। 

दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल की कीमत अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। इन दोनों शहरों में पेट्रोल की कीमत अपने सर्वोच्च स्तर पर है। इसके साथ ही दिल्ली में पेट्रोल का दाम 90.19 रुपये जबकि डीजल का दाम 80.60 रुपये पहुंच गया है। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीम 96.62 रुपये व डीजल की कीमत 87.67 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है।  

बता दें कि राजस्थान के बाद गुरुवार को मध्यप्रदेश में भी पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 100 रुपये के पार पहुंच गई थी। गुरुवार को पेट्रोल की कीमत में 34 पैसे और डीजल की कीमत में 32 पैसे की वृद्धि हुई थी। मध्यप्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल 100 रुपये 25 पैसे और डीजल 90.35 रुपये में बिक रहा है। गौरतलब है कि स्थानीय कर के आधार पर अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमत में अंतर रहता है।