You are currently viewing HMV में NSS यूनिट ने साम्प्रदायिक सौहार्द अभियान चलाया

HMV में NSS यूनिट ने साम्प्रदायिक सौहार्द अभियान चलाया

जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर के एन.एस.एस. यूनिट की ओर से प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के प्रोत्साहनात्मक दिशा-निर्देशन अधीन राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान, गृह मंत्रालय, भारत सरकार का स्वायत निकाय के आदेशानुसार साम्प्रदायिक सौहार्द अभियान सप्ताह 19 नवम्बर से 25 नवम्बर 2020 तक पूर्ण उत्साह एवं अपनत्व से मनाया गया। इस पूर्ण सप्ताह में वालंटियर्स ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्ण भाग लेकर अपने भावनात्मक विचार प्रस्तुत किए। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने एन.एस.एस. यूनिट के इस उत्साह एवं कार्य हेतु यूनिट को प्रोत्साहित किया एवं कहा कि देश में शान्ति एवं सौहार्दता कायम रखने के लिए युवा पीढ़ी को इसके प्रति जागृत करने की अति आवश्यकता है।

इस प्रकार की प्रतियोगिताएं निश्चय ही युवा पीढ़ी की सोच में बदलाव लाकर एक एकनिष्ठ देश की स्थापना में सहायक होगी। उन्होंने वालंटियर्स को इन प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर भाग लेने हेतु उत्साहित किया। एन.एस.एस. प्रोग्राम आफिसर वीना अरोड़ा एवं डा. अंजना भाटिया ने वालंटियर्स को उत्साहित किया एवं बताया कि इस अवसर पर निबन्ध लेखन प्रतियोगिता एवं पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें सभी एन.एस.एस. वालंटियर्स ने पूर्ण उत्साह से सहभागिता की। जिसका विषय साम्प्रदायिक सौहार्द एवं राष्ट्रीय एकीकरण रहा।

 

 

निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में कु. मनप्रीत कौर प्रथम, कु. खुशदीप कौर द्वितीय एवं कु. प्रिया शर्मा तृतीय स्थान पर रही। पेंटिंग प्रतियोगिता में कु. अक्षरीति प्रथम, कु. सुमनदीप कौर द्वितीय एवं कु. गरिमा, कु. नेहा लूथरा तृतीय स्थान पर रही। प्राचार्या जी ने विजित वालंटियर्स को प्रोत्साहित कर शुभाशीष दिया। इस अवसर पर संस्थान की ओर से दिए गए फ्लैग स्टीकर भी वालंटियर्स को वितरित किए एवं अभिदान एकत्रित किया। इस अवसर पर प्रोग्राम आफिसर सुश्री हरमनु ने भी वालंटियर्स के इस उत्साह की सराहना की एवं उन्हें बधाई दी। एन.एस.एस. सहायक प्रोग्राम आफिसर पवन कुमारी एवं डा. मीनू तलवाड़ ने भी वालंटियर्स की सहभागिता को सराहा।