नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने करोड़ों खाताधारकों को बड़ी राहत देने की तैयारी कर ली है। संगठन जल्द ही सदस्यों को UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) और ATM (ऑटोमेटेड टेलर मशीन) के माध्यम से भी भविष्य निधि (PF) का पैसा निकालने की सुविधा प्रदान करेगा। यह सुविधा मई के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है।
पहले केवल ATM से PF निकासी की चर्चा थी, लेकिन EPFO ने अब स्पष्ट किया है कि सदस्य UPI के जरिए भी अपने PF खाते से पैसे निकाल सकेंगे। संगठन ने इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रम और रोजगार मंत्रालय ने भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) की सिफारिश को मंजूरी दे दी है। मंत्रालय की सचिव सुमिता डावरा ने इस संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए बताया कि EPFO सदस्य इस साल मई या जून के अंत तक UPI और ATM के माध्यम से PF का पैसा निकालने में सक्षम होंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि सदस्य सीधे UPI पर अपने PF खाते की शेष राशि देख सकेंगे। पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले सदस्य UPI के माध्यम से 1 लाख रुपये तक की राशि निकाल सकेंगे। इसके अतिरिक्त, उन्हें अपने PF का पैसा अपनी पसंद के बैंक खाते में स्थानांतरित करने की सुविधा भी मिलेगी। EPFO के इस कदम से PF खाताधारकों को पैसे निकालने में काफी आसानी होगी और उन्हें लंबी प्रक्रियाओं से मुक्ति मिलेगी।
View this post on Instagram
good-news-now-you-will-be-able-to-withdraw-pf-money-from-upi-and-atm-epfo-told-when