You are currently viewing अब आप WhatsApp पर भी बुक कर सकते हैं LPG सिलेंडर, जानिए ये आसान तरीका

अब आप WhatsApp पर भी बुक कर सकते हैं LPG सिलेंडर, जानिए ये आसान तरीका

नई दिल्लीः रसोई गैस सिलेंडर की बुकिंग में अब कोई परेशानी नहीं है। इस बहुत आसान बना दिया गया है। एलपीजी सिलेंडर के ग्राहक अब व्हाट्सएप के जरिए भी सिलेंडर बुक कर सकते हैं। चलिए जानते हैं पूरा प्रोसेस-

WhatsApp के जरिये Indane ग्राहक कैसे LPG सिलेंडर बुक करें?
इंडेन के ग्राहक 7718955555 पर कॉल करके एलपीजी सिलेंडर बुक कर सकते हैं। आप REFILL लिखकर व्हाट्सएप पर 7588888824 पर भेजकर भी सिलेंडर बुक कर सकते हैं। ग्राहकों को केवल रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही मैसेज भेजना होगा।

WhatsApp के जरिये HP ग्राहक कैसे LPG सिलेंडर बुक करें?
व्हाट्सएप पर 9222201122 पर एक मैसेज भेजकर एचपी गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं। बस BOOK टाइप करें और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस नंबर पर भेजें। यह नंबर आपको कई अन्य सर्विस डिटेल भी प्रदान करेगा। आपको अपने एलपीजी कोटा, एलपीजी आईडी, एलपीजी सब्सिडी आदि के बारे में भी पता चल जाएगा।

WhatsApp के जरिये Bharat ग्राहक कैसे LPG सिलेंडर बुक करें?
भारत गैस ग्राहकों को BOOK टाइप करना होगा या 1 टाइप करना होगा और इसे अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1800224344 पर भेजना होगा। इसके बाद, आपका बुकिंग अनुरोध गैस एजेंसी द्वारा स्वीकार किया जाएगा और आपको अपने व्हाट्सएप नंबर पर कंफर्मेशन अलर्ट मिलेगा।

Now you can also book LPG cylinder on WhatsApp, know this easy way