चंडीगढ़: पंजाब में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों की अब खैर नहीं है। पंजाब पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को और सख्त बनाने और पुलिसकर्मियों की कार्यशैली में पारदर्शिता लाने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। अब पुलिसकर्मी भी ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को रिश्वत लेकर या बिना चालान किए नहीं छोड़ पाएंगे, क्योंकि उन पर ‘बॉडी वार्न’ कैमरों की नजर रहेगी।
पंजाब पुलिस ने पांच हजार बॉडी वार्न कैमरे खरीदने का निर्णय लिया है। यह प्रक्रिया अगले दो से तीन महीनों में पूरी हो जाएगी। इन कैमरों की खासियत यह होगी कि ये ऑडियो और वीडियो दोनों रिकॉर्ड कर सकेंगे और सीधे ट्रैफिक कंट्रोल रूम से जुड़े होंगे। ड्यूटी के दौरान कैमरे को ऑन रखना अनिवार्य होगा, जिससे पुलिसकर्मियों की कार्यशैली पर भी नजर रखी जा सकेगी।
तेज गति से वाहन चलाने वालों पर लगाम कसने के लिए पुलिस स्पीड गन का इस्तेमाल करेगी। इसके अलावा, जालंधर, मोहाली, अमृतसर और लुधियाना में कैमरे लगाने का प्रोजेक्ट पूरा हो चुका है और 26 जनवरी से इन शहरों में ई-चालान की व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। यानी, इन शहरों में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर सीधे आपके घर चालान पहुंचेगा।
पुलिस ने पहले चरण में सड़क सुरक्षा फोर्स के लिए 144 कैमरे खरीदे थे, जिनके नतीजे काफी सकारात्मक रहे थे। इसी सफलता को देखते हुए अब 23 जिलों के लिए 5 हजार कैमरे खरीदने की योजना बनाई गई है। मोहाली समेत कुछ जिलों में इन कैमरों का पायलट प्रोजेक्ट भी चलाया गया था, जिसके नतीजे भी काफी उत्साहजनक रहे थे।
View this post on Instagram
Now there is no mercy for those who break traffic rules in Jalandhar