You are currently viewing Good News : अब 2 से 18 साल के बच्चों की भी होगी वैक्सीनेशन, सरकार ने कोवैक्सीन को दी मंजूरी

Good News : अब 2 से 18 साल के बच्चों की भी होगी वैक्सीनेशन, सरकार ने कोवैक्सीन को दी मंजूरी

नई दिल्ली (PLN-Punjab Live News) कोरोनावायरस दुनिया भर में अपना कहर बरपा रहा है।। कई देशों में कोरोना की तीसरी लहर में भी दस्तक दे दी है, वहीं भारत में भी इसकी आशंका जताई जा रही है। कोरोना के खिलाफ जंग में भारत के लिए एक अच्छी खबर है। अब देश में बहुत जल्द 2 साल से 18 साल तक के बच्चों को कोवैक्सीन का टीका लगाया जाएगा, इसके लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है।

भारत बायोटेक और आईसीएमआर ने मिलकर कोवैक्सीन को बनाया है। ये भारतीय कोरोना ट्रायल के दौरान 78 प्रतिशत तक असरदार साबित हुई थी। केंद्र सरकार बच्चों की वैक्सीनेशन को लेकर बहुत जल्द गाइडलाइन जारी करेगी।

गौर हो कि कोरोनावायरस की तीसरी लहर को लेकर आशंका जताई जा रही थी कि ये बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक साबित होगी। ऐसे में सभी अभिभावकों के मन में यही डर था कि बच्चों की वैक्सीनेशन न होने के चलते कोरोना से उनका बचाव कैसे होगा लेकिन अब कोवैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद अभिभावकों ने राहत की सांस ली है।

 

Now the children of 2 to 18 years will be vaccinated the government has approved the covaxin