You are currently viewing अब WhatsApp ने क्लाउट बैकअप किया एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड, जानें यूजर्स को क्या मिलेगा फायदा

अब WhatsApp ने क्लाउट बैकअप किया एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड, जानें यूजर्स को क्या मिलेगा फायदा

नई दिल्ली: WhatsApp का चैट एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड है, लेकिन अभी तक क्लाउड बैकअप एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड नहीं था। अब कंपनी ने व्हाट्सएप चैट के क्लाउड बैकअप के भी एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड का एलान कर दिया है यानी अब क्लाउड पर बैकअप किए गए चैट भी पूरी तरह से सुरक्षित यानी एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड होंगे। चैट बैकअप के एन्क्रिप्शन को लेकर कंपनी का दावा है कि थर्ड पार्टी क्लाउड पर भी अब यूजर्स के निजी चैट सुरक्षित होंगे।

WhatsApp चैट का बैकअप आमतौर पर यूजर्स एपल के आईक्लाउड या गूगल ड्राइव पर लेते हैं। पहले व्हाट्सएप ने कहा था कि क्लाउड बैकअप हो जाने के बाद चैट के एंड टू एंड एन्क्रिप्टशन की जिम्मेदारी उसकी नहीं बल्कि क्लाउड सर्विस देने वाली कंपनी की है, लेकिन अब व्हाट्सएप ने गूगल और एपल के साथ चैट बैकअप के एंड टू एंड एन्क्रिप्टशन के लिए साझेदारी की है।

फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए इसका एलान किया है। कंपनी ने कहा है कि इसका अपडेट धीरे-धीरे जारी किया जा रहा है और यह सुविधा एंड्रॉयड के साथ-साथ आईओएस यूजर को भी मिलेगी।

Now that WhatsApp has done cloud backups and end-to-end encrypted, find out what benefits users will get.