चंडीगढ: गुरुद्वारा साहिब में निशान साहिब को लेकर एसजीपीसी ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, एसजीपीसी की ओर से निशान साहिब की पोशाक का रंग बदलने के आदेश जारी किए गए हैं। केसरी निशान साहिब को हटाकर बसंती रंग के निशान साहिब को फहराने के आदेश जारी किए गए हैं। ये आदेश एसजीपीसी की धर्म प्रचार कमेटी की ओर से जारी किए गए हैं।
एसजीपीसी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि निशान साहिब की पोशाक का रंग बसंती या सुरमई ही होना चाहिए, क्योंकि केसरी निशान केसरिया रंग का भ्रम देता है। इस संबंध में श्री अकाल तख्त साहिब ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को पत्र भेजकर संगत को इस बारे में जागरूक करने को कहा है।
now-nishan-sahib-will-be-of-this-colour-instead-of-saffron-sgpc-took-a-big-decision