You are currently viewing Crime News: अब अनाथालय में भी लड़कियां नहीं safe, हैरान कर देने वाला मामला आया सामने
Now girls are not safe even in orphanages

Crime News: अब अनाथालय में भी लड़कियां नहीं safe, हैरान कर देने वाला मामला आया सामने

Crime News: अनाथालय की बच्चियां भी अब सेफ नहीं है। दरअसल, नवी मुंबई के एक अनाथालय से मामला सामने आया है जहां 13 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया है। पुलिस ने धारा 64 और 74 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसमे अनाथालय के कर्मचारी भी शामिल हैं।

पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया की आरोपियों ने जुलाई की महीने में बच्चियों की क्वॉटर में खिड़की से दाखिल होकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। जबकि एक अन्य व्यक्ति ने पिछले महीने ही बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने कि कोशिश और मारपीट भी की है। इस पूरे मामले की जानकारी केयरटेकर महिला को पता थी। लेकिन उसने पुलिस को नहीं बताया। फिलहाल पुलिस द्वारा बच्चियों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है।

 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)