नई दिल्ली: अब पांच साल से छोटे बच्चों को भी कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। फाइजर और बायोएनटेक ने छोटे बच्चों की वैक्सीन तैयार की है और अब दोनों कंपनियां अमेरिकी नियामकों से पांच साल और उससे कम उम्र के बच्चों को कोविड-19 वैक्सीन देने के लिए आपातकालीन प्राधिकरण की मांग करेंगी। अमेरिकी मीडिया ने मंगलवार को यह सूचना दी। बता दें कि इससे बड़े बच्चों को अमेरिया में टीका दे दिया गया है और यह अंतिम आयु वर्ग है जो अभी तक कोरोना वायरस वैक्सीन के लिए योग्य नहीं है। मंजूरी मिलने के साथ ही छोटे बच्चों का भी टीकाकरण शुरू हो जाएगा।
6 महीने से 5 साल तक उम्र के बच्चों को लगेगा टीका
द न्यूयॉर्क टाइम्स और अन्य समाचार एजेंसियों ने कहा कि फाइजर और बायोएनटेक, दोनों कंपनियों ने छह महीने से पांच साल तक से कम उम्र के बच्चों के टीकाकरण के लिए आपातकालीन इस्तेमाल की मांग कर सकती हैं। अमेरिका में यह कदम तब उठाया जा रहा है जब देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट की लहर कम हो रही है, लेकिन माता-पिता अभी भी स्कूल बंद होने के कारण अपने बच्चों की शिक्षा और उनके टीकाकरण के लिए चिंताओं से जूझ रहे हैं।
फरवरी के अंत तक बच्चों के लिए उपलब्ध होगा टीका
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी नियामक दवा निर्माता फाइजर से छह महीने से पांच साल तक के बच्चों के लिए अपने कोविड-19 टीके की दो-खुराक के लिए आपातकालीन उपयोग के लिए आवेदन करने की बात कही है, जबकि तीन-खुराक वाले टीके पर आंकड़े की प्रतीक्षा की जा रही है।
Good News: Now children younger than 5 years will also get corona vaccine, vaccine of these two companies is ready