You are currently viewing अब हवाई सफर करना हुआ महंगा, सरकार ने 30% तक किराए में वृद्धि का किया ऐलान

अब हवाई सफर करना हुआ महंगा, सरकार ने 30% तक किराए में वृद्धि का किया ऐलान

नई दिल्लीः अब आपको फ्लाइट टिकट खरीदने के लिए 30 फीसदी तक ज्यादा रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं। दरअसल सरकार ने अलग-अलग रूटों के लिए निर्धारित न्यूनतम और अधिकतम किराए में वृद्धि की है। बता दें कि सरकार ने न्यूनतम किराए में 10% तक और अधिकतम किराए में 30% की वृद्धि करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही सरकार ने एयरलाइन्स को यह भी साफ़ किया है कि 31 मार्च, 2021 तक डोमेस्टिक फ्लाइट्स का परिचालन 80 फीसदी क्षमता के साथ ही होता रहेगा।

एयरफ़ेयर बैंड को बढ़ाने की वजह बताते हुए सरकार ने कहा कि पिछले मई में किराए निर्धारित किए गए थे, तब से जेट ईंधन की कीमत में काफी बढ़ोतरी हो गई है। यही वजह है कि एयरफ़ेयर बैंड को बढ़ाया जा रहा है। ये नए एयरफ़ेयर बैंड तब तक लागू रहेंगे जब तक पूरी कैपेसिटी के साथ फ्लाइट्स फिर से नहीं चलने लगेंगी। आइए आपको बताते हैं कि अब किस रूट पर कितना मिनिमम और मैक्सिमम फेयर रखा गया है।