चंडीगढ़: कनाडा सरकार ने भारतीय नागरिकों, खासकर पंजाबियों के लिए एक बड़ा झटका दिया है। कनाडा ने विजिटर वीजा की अवधि को घटाकर एक महीने कर दिया है। इस फैसले से करीब 4.5 लाख पंजाबी प्रभावित हुए हैं। अब उन्हें हर साल वीजा रिन्यू करवाना होगा और एक महीने के भीतर देश छोड़ना होगा।
कनाडा सरकार ने बढ़ती जनसंख्या और आवास की कमी जैसे मुद्दों का हवाला देते हुए यह फैसला लिया है। सरकार का मानना है कि इस कदम से देश में आने वाले लोगों की संख्या पर नियंत्रण किया जा सकेगा।
सुखविंदर सिंह चोहला, एक जाने-माने लेखक और पंजाबी चिंतक ने कहा है कि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि यह फैसला सुपर वीजा पर भी लागू होगा या नहीं। सुपर वीजा उन लोगों को दिया जाता है जिनके बच्चे कनाडा में रहते हैं।
कनाडा वीजा विशेषज्ञ सुकांत का कहना है कि इस फैसले से पंजाब पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा। पिछले कुछ वर्षों में पंजाब से कनाडा जाने वाले लोगों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। पंजाबी समुदाय ने इस फैसले का विरोध किया है और सरकार से इस पर पुनर्विचार करने की मांग की है।
Now 4.5 lakh Punjabis will have to leave Canada in a month, Trudeau government gave a big shock