You are currently viewing कोरोना महामारी को रोकने के लिए अब 3 साल के बच्चों को भी लगाया जाएगा टीका

कोरोना महामारी को रोकने के लिए अब 3 साल के बच्चों को भी लगाया जाएगा टीका

ताइपेई: अपनी तीन चौथाई आबादी का टीकाकरण कर चुका चीन अब जल्द ही तीन साल और उससे बड़े बच्चों को खुराकें देना शुरू करेगा। देश में महामारी के छोटे प्रकोपों को रोकने के उपायों के मद्देनजर यह कदम उठाया जा रहा है।

पांच प्रांतों की स्थानीय सरकारों ने हाल ही में नोटिस जारी कर तीन से 11 साल के बच्चों को टीके लगाने की घोषणा की है। बीते 24 घंटों के दौरान स्थानीय संक्रमण के 35 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से चार उत्तर-पश्चिमी प्रांत गांसू में मिले। 19 मामले आंतरिक मंगोलिया इलाके में और शेष अलग-अलग हिस्सों में दर्ज हुए हैं।

नए मामले आने के बाद गांसू के सभी पर्यटक स्थल बंद कर दिए गए। चीन ने जून में तीन से 17 साल के बच्चों के लिए सिनोफार्म और सिनोवैक के रूप में दो टीकों को मंजूरी दी थी। लेकिन फिर इन्हें 12 साल से बड़े बच्चों को ही लगाया गया।

Now 3-year-old children will also be vaccinated to prevent corona epidemic