You are currently viewing कार चालको के ल‍िए न‍ित‍िन गडकरी का नया ऐलान, सुनकर खुश हो जाएंगे आप

कार चालको के ल‍िए न‍ित‍िन गडकरी का नया ऐलान, सुनकर खुश हो जाएंगे आप

नई दिल्ली: यदि आपके पास भी कार है और दो-चार साल में आप पुरानी कार को बेचकर नई कार खरीदते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी। हो सकता है इस बार जब आप नई कार खरीदने जाएं तो आपको कुछ अलग ही अनुभव म‍िले। जी हां, केंद्रीय पर‍िवहन मंत्री न‍ित‍िन गडकरी की बात पर कार न‍िर्माता कंपन‍ियों ने गौर क‍िया तो ऐसा भव‍िष्‍य में संभव हो सकता है। जी हां, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा क‍ि मौजूदा समय में एक से ज्‍यादा ईंधन पर चलने वाली गाड़ियों और ई-वाहनों को बढ़ावा देने की जरूरत है।

ऐसा उन्‍होंने क्रूड ऑयल की कीमत में चल रहे उतार-चढ़ाव से न‍िपटने के ल‍िए कहा। उन्‍होंने कहा ‘फ्लेक्स फ्यूल’ के लिये उपयुक्त वाहनों में एक से अधिक ईंधन या दो ईंधन को म‍िक्‍स करके आसानी से यूज क‍िया जा सकता है। ऐसे वाहनों में ईंधन के रूप में पेट्रोल और एथनॉल / मेथनॉल को म‍िक्‍स करके यूज क‍िया जाता है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्‍युफैक्‍चर्स (SIAM) के प्रोग्राम में बोलते हुए कहा क‍ि ईंधन की ऊंची लागत से एव‍िएशन सेक्‍टर भी समस्याओं का सामना कर रहा है।

उन्होंने कहा, ‘हर साल कच्चे तेल के दाम में काफी उतार-चढ़ाव आता है। इससे समस्याएं होती हैं।।।हमें इससे निपटने के लिये पूरी तरह से विभिन्न ईंधनों पर चलने वाले वाहनों को बढ़ावा देने की जरूरत है।’ गडकरी ने कहा कि देश में 40 प्रतिशत प्रदूषण का कारण पेट्रोल और डीजल जैसे ईंधन हैं। उन्होंने कहा, ‘हम कई उद्योगों को एथनॉल उत्पादन के लिये प्रोत्साहित कर रहे हैं।’

Nitin Gadkari’s new announcement for car drivers you will be happy to hear