You are currently viewing कपूरथला के गुरुद्वारा साहिब में निहंग आपस में भिड़े, चली किरपाणें; देखें कैमरे में कैद खौफनाक घटना

कपूरथला के गुरुद्वारा साहिब में निहंग आपस में भिड़े, चली किरपाणें; देखें कैमरे में कैद खौफनाक घटना

कपूरथला: कपूरथला के गुरुद्वारा बाविआ साहिब से निहंग सिहों के दो गुटों में भिड़ंत की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पर एकाधिकार को लेकर दो गुटों में झगड़ा हुआ है। इस झगड़े में दोनों गुटों के तीन लोग घायल हो गए है। घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है। गुरुद्वारा परिसर में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और बाद में दोनो पक्षों की ओर से तलवारों के साथ एक दूसरे पर हमला किया गया।

देखें VIDEO-

इस टकराव में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें उपचार के लिए कपूरथला के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, एक की गंभीर अवस्था को देखते हुए अमृतसर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

घायलों में कमलजीत सिंह (गिन्नी बावा), मनजीत बहादुर सिंह बावा, दविंदर कौर तथा सिमरनजीत सिंह घायल शामिल हैं, जिन्हें सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया है। वहीं, गिन्नी बावा को डॉक्टर्स ने गंभीर हालात के चलते अमृतसर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। बता दें, मारपीट की ये पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

Nihangs clashed with each other in the Gurdwara Sahib of Kapurthala; Whole incident captured in CCTV