लुधियाना: लुधियाना में शिवसेना टकसाली नेता संदीप थापर उर्फ गोरा पर निहंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक तीन निहंगों ने सिविल अस्पताल के बाहर उनपर तलवार से वार किया और इसके बाद वे फरार हो गए। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
देखें VIDEO-
Hindu Leader Sandeep Thapar attacked by Nihangs in Ludhiana Punjab @RavneetBittu @ANI @TajinderBagga @RealBababanaras @pun_fact pic.twitter.com/M8tbj7N5C5
— AA( Modi Ka Pariwar) (@TopSecretAA) July 5, 2024
जानकारी के मुताबिक संदीप थापर शुक्रवार की सुबह संवेदना ट्रस्ट के एक कार्यक्रम में शामलि होने के लिए अस्पातल गए थे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूटी से तीन लोग पहुंचते हैं। इसके बाद व्यस्त सड़क पर ही एक आरोपी तलवार से संदीप थापर पर हमला करने लगता है। वह नीचे गिर जाते हैं। इसके बाद वह चार से पांच बार वार करता है। दूर से लोग चिल्लाते हैं को इन्हे छोड़ दो। कुछ ही सेकंड में वे स्कूटी पर बैठकर भाग जाते हैं।