You are currently viewing पंजाब में पुलिस टीम पर निहंगों का हमला, SHO के चेहरे पर मारी तलवार, चौकी इंचार्ज की 2 अंगुलियां कटी; गोलीबारी की भी खबर

पंजाब में पुलिस टीम पर निहंगों का हमला, SHO के चेहरे पर मारी तलवार, चौकी इंचार्ज की 2 अंगुलियां कटी; गोलीबारी की भी खबर

लुधियाना: लुधियाना में एक बड़ी घटना सामने आई है जहाँ कार लूट के मामले में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर निहंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में थाना सदर के SHO और पुलिस चौकी मराडो के इंचार्ज (SI) समेत चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। SHO को आँख के पास तलवार से गहरा घाव लगा है, जबकि चौकी इंचार्ज की दो उंगलियाँ कट गई हैं। सूत्रों के अनुसार, घटनास्थल पर गोलीबारी भी हुई है, हालांकि अभी तक किसी भी अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

यह घटना रात करीब सवा दस बजे की है जब पुलिस टीम गांव कमालपुर में छापेमारी कर रही थी। जानकारी के अनुसार, करीब चार दिन पहले तीन निहंगों ने गांव संगोवाल में एक व्यक्ति से बंदूक की नोक पर एक ऑल्टो कार लूट ली थी। इसी मामले में SHO हर्षवीर और मराडो पुलिस चौकी इंचार्ज तरसेम सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में कमालपुर गाँव पहुंची थी।

पुलिस के अनुसार, जब वे कमालपुर गाँव में पहुंचे तो एक निहंग पुलिस को देखकर भागने लगा। जब पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, तो उस निहंग ने SHO पर तलवार से हमला कर दिया। चौकी इंचार्ज तरसेम सिंह SHO को बचाने के लिए आगे आए, तो हमलावर ने उन पर भी हमला कर दिया, जिससे उनकी दो उंगलियाँ कट गईं। इसके बाद हमलावर निहंग ने अपने 10-12 साथियों को बुला लिया, जिन्होंने मिलकर चारों पुलिसकर्मियों को घेर लिया और उन पर तलवारों से हमला कर दिया।

इस घटना में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी हमलावर फरार होने में सफल रहे। घायल पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। पुलिस चौकी मराडो के इंचार्ज तरसेम सिंह ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस टीम मामले की गहनता से जांच कर रही है। घायल पुलिस कर्मचारियों का मेडिकल परीक्षण भी सिविल अस्पताल में कराया गया है। इस घटना ने लुधियाना में कानून व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा दिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Nihangs attack police team in Punjab, SHO hit with sword on face