You are currently viewing पंजाब में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

पंजाब में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए पंजाब सरकार ने घोषणा की है कि आज से 30 अप्रैल तक राज्य में रात 9:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा.

इसी के साथ सामाजिक,धार्मिक, विवाह-शादी और अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों की संख्या में भी कटौती की है। इसके अलावा बाकी कोई भी कार्यक्रम नहीं हो सकता है। ईनडोर आयोजन में 50 और आउटडोर में सिर्फ 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई.

पंजाब के सभी 22 जिलों में नाइट कर्फ्यू की अवधि बढ़ा दी है और पंजाब में होने वाली रैलियों पर भी रोक लगा दी गई है। अगर कोई पार्टी रैली करती है तो उस पार्टी के खिलाफ केस दर्ज कर दिया जाएगा। हालांकि जिन 11 जिलों में कोरोना के मामले ज्यादा आ रहे हैं वहां पर इंडोर सिर्फ 20 लोगों के ही शामिल होने की अनुमति दी है जबकि आउटडोर सिर्फ 100 लोग ही शामिल हो सकते हैं।