पंजाब में नाईट कर्फ्यू को लेकर नयी गाइडलाइन जारी, पढ़ें,

सूबे में संक्रमण की स्तिथि को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश में सख्ती बढ़ाते हुए शुक्रवार को नए आदेश जारी कर दिए हैं | इस समय पंजाब में शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू का ऐलान है| जिसे पंजाब सरकार ने आदेश जारी करते हुए 2 हफ्तों के लिए और बढ़ा दिया है |

बता दें, पहले जारी गाइडलाइन की अवधि 30 अप्रैल को खत्म हो जानी थी | शुक्रवार को मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने यह आदेश जारी किये हैं
|
हालाँकि कर्फ्यू का समय अभी भी शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक ही रहेगा | पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है |मुख्यमंत्री ने आज कोरोना की स्तिथि की समीक्षा करने के लिए मीटिंग बुलाई थी |

बता दें आज सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी कैबिनेट के साथ उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है |