जालंधर: पंजाब भाजपा के कद्दावर नेता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया के जालंधर स्थित आवास पर हुए आतंकी हमले के मामले में केंद्रीय जांच एजेंसियां पूरी तरह सक्रिय हो गई हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक महत्वपूर्ण संदिग्ध को हिरासत में लिया है। एनआईए की टीम फिलहाल संदिग्ध से गहन पूछताछ कर रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कालिया के घर पर ग्रेनेड फेंकने की इस सनसनीखेज वारदात में पंजाब पुलिस की टीमें अब तक किसी मुख्य कड़ी तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो पाई थीं। इससे पहले कि पंजाब पुलिस केस को सुलझाने में कोई बड़ी सफलता हासिल करती, केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने मामले की अहम कड़ी माने जा रहे एक व्यक्ति को उत्तर प्रदेश के मेरठ से दबोच लिया।
विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय एजेंसियों द्वारा हिरासत में लिया गया यह व्यक्ति इस पूरे मामले की सबसे अहम कड़ी है और उसके संबंध सीधे आतंकियों से जुड़े होने के पुख्ता संकेत मिले हैं। जांच एजेंसी ने संदिग्ध के पास से कुछ डिजिटल उपकरण भी जब्त किए हैं, जिनकी पड़ताल की जा रही है। हालांकि, इन उपकरणों से क्या जानकारी मिली है, इस बारे में फिलहाल कोई स्पष्ट खुलासा नहीं किया गया है।
माना जा रहा है कि इस गिरफ्तारी से जांच को नई दिशा मिलेगी और हमले के पीछे की साजिश जल्द सामने आ सकती है। उम्मीद है कि NIA जल्द ही इस मामले में और विस्तृत जानकारी सार्वजनिक करेगी।
View this post on Instagram
NIA takes big action in the terrorist attack on Manoranjan Kalia’s house