You are currently viewing पंजाब में NIA का बड़ा एक्शन, सुबह-सुबह इन जिलों में छापेमारी से मचा हड़कंप

पंजाब में NIA का बड़ा एक्शन, सुबह-सुबह इन जिलों में छापेमारी से मचा हड़कंप

चंडीगढ़: पंजाब में चुनावी माहौल के बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आज सुबह विभिन्न जिलों में बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान शुरू किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एनआईए की टीमें बठिंडा, मुक्तसर साहिब और मानसा में संदिग्ध नशा तस्करों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं।

बठिंडा में बाइपास ग्रीन एवेन्यू स्थित एक घर में एनआईए की टीम ने सुबह-सुबह छापा मारा। सूत्रों के मुताबिक, एजेंसी नशा तस्करी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश करने की कोशिश में जुटी है। इसी तरह, श्री मुक्तसर साहिब में अमनदीन नामक व्यक्ति के घर पर भी छापेमारी की जा रही है। अमनदीन वर्तमान में नाभा जेल में बंद है और उसके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज है।

एनआईए द्वारा किए जा रहे इस छापेमारी अभियान से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। एजेंसी के अधिकारियों ने अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

NIA takes big action in Punjab, raids in these districts early in the morning created panic