You are currently viewing पंजाब में सुबह-सुबह ट्रक ड्राइवर के घर NIA का छापा, सोशल मीडिया पर डालता था खालिस्तान से जुड़ी पोस्ट; परिवार से भी हुई पूछताछ

पंजाब में सुबह-सुबह ट्रक ड्राइवर के घर NIA का छापा, सोशल मीडिया पर डालता था खालिस्तान से जुड़ी पोस्ट; परिवार से भी हुई पूछताछ

मोगा: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आज सुबह पंजाब के मोगा जिले के गांव बिलासपुर में एक ड्राइवर कुलवंत सिंह (42) के घर छापेमारी की है। एनआईए को सूचना मिली थी कि कुलवंत सिंह सोशल मीडिया पर खालिस्तानी विचारधारा से जुड़ी पोस्ट शेयर करता है।

एनआईए की टीम सुबह करीब 5 बजे कुलवंत सिंह के घर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया। टीम ने कुलवंत सिंह और उसके परिवार से पूछताछ की और घर से कुछ साक्ष्य भी जुटाए। पूछताछ के दौरान, कुलवंत सिंह ने स्वीकार किया कि वह सोशल मीडिया पर खालिस्तानी पोस्ट शेयर करता था। हालांकि, उसने दावा किया कि उसने ऐसा जानबूझकर नहीं किया था।

बता दें, कुलवंत सिंह पेशे से एक ट्रक ड्राइवर है और रामपुरा में एक सीमेंट फैक्ट्री में काम करता है। एनआईए की टीम ने उसके घर से कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। एनआईए की टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी मौजूद थी। इस पूरे ऑपरेशन में करीब डेढ़ से दो घंटे का समय लगा। एनआईए ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

यह घटना एक बार फिर पंजाब में बढ़ते खालिस्तानी गतिविधियों की ओर इशारा करती है। एनआईए इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही इस मामले में कुछ और खुलासे हो सकते हैं।

NIA raids truck driver house early in the morning in Punjab