You are currently viewing पंजाब में ब्रिटिश सैनिक के घर NIA का छापा, पीलीभीत में मारे गए आतंकवादियों से जुड़े है तार

पंजाब में ब्रिटिश सैनिक के घर NIA का छापा, पीलीभीत में मारे गए आतंकवादियों से जुड़े है तार

तरनतारन: ब्रिटिश आर्मी में तैनात तरनतारन के गांव मियांपुर के जगजीत सिंह का संबंध उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में मारे गए आतंकवादियों से है। बुधवार सुबह NIA की टीम ने उनके घर पर छापा मारा और माता-पिता से पूछताछ की। टीम ने सराए अमानत खान थाने में जगजीत के परिवार के पृष्ठभूमि के बारे में जानकारी भी ली।

जगजीत सिंह, खालिस्तानी जिंदाबाद फोर्स (KZF) के प्रमुख आतंकवादी रणजीत सिंह नीटा के मॉड्यूल का हिस्सा हैं और वहां की आर्मी में काम करते करते पंजाब में आतंकी हमले करवा रहा है। एसपी (आई) अजयराज सिंह ने बताया कि जगजीत के परिवार के रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। इसके साथ ही मामले की उच्च स्तरीय जांच की जा रही है।

जगजीत के पिता जोगिंदर सिंह और दादा फौज में सेवा दे चुके हैं। उनका बड़ा भाई गुरजीत सिंह भी राजस्थान में फौज में तैनात है। जोगिंदर सिंह ने बताया कि दस साल पहले उनका छोटा बेटा जगजीत स्टडी वीजा पर ब्रिटेन गया था। वहां उसने सॉफ़्ट इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और डिप्लोमा किया। फिर वह ब्रिटिश आर्मी में भर्ती हो गया। अफगानिस्तान के साथ युद्ध में भी भाग लिया। आठ साल पहले उसे अंतरजातीय विवाह करने के कारण घर से निकाल दिया गया था।

पीलीभीत मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों के मारे जाने से निराश खालिस्तानी आतंकवादी गुरवंत सिंह पन्नू और पाकिस्तान में छुपे आतंकवादी रणजीत सिंह नीटा ने बदला लेने की धमकी दी है। मंगलवार को पन्नू ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह मुठभेड़ का बदला महाकुंभ में लेने की बात कर रहा था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

NIA raids the house of a British soldier in Tarn Taran