You are currently viewing पंजाब में मानवता शर्मसार: ट्रांसफार्मर के नजदीक कपड़े में लिपटा मिला नवजात का भ्रूण, इलाके में सनसनी; पुलिस जांच में जुटी

पंजाब में मानवता शर्मसार: ट्रांसफार्मर के नजदीक कपड़े में लिपटा मिला नवजात का भ्रूण, इलाके में सनसनी; पुलिस जांच में जुटी

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां एक सब्जी मंडी के पास नवजात का भ्रूण मिला है। यह भ्रूण कपड़ों में लिपटा हुआ ट्रांसफार्मर के नजदीक पड़ा था। सब्जी मंडी में काम करने वाले एक व्यक्ति ने जब इसे देखा तो उसने तुरंत शोर मचाकर पुलिस को सूचित किया।

थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। सब्जी विक्रेता प्रभजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि वह कलसियां वाली गली स्थित सब्जी मंडी में काम करता है। जब वह मंडी लगाने की तैयारी कर रहा था, तभी उसकी नजर ट्रांसफार्मर के पास कपड़ों में लिपटे हुए एक भ्रूण पर पड़ी।

प्रभजीत सिंह ने तुरंत आसपास के लोगों को भी इसकी जानकारी दी, लेकिन किसी को भी यह पता नहीं चल सका कि भ्रूण किसने फेंका है। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को बुलाया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि भ्रूण को यहां फेंकने वाले व्यक्ति की पहचान की जा सके।

पुलिस आसपास के अस्पतालों में भी हाल ही में हुए नवजात शिशुओं के जन्म का रिकॉर्ड खंगाल रही है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 94 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच सहायक उप-निरीक्षक (ASI) प्यारा सिंह कर रहे हैं। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग इस अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा कर रहे हैं।

Newborn fetus found wrapped in cloth near transformer