You are currently viewing ब्रिटेन में नई वर्क वीजा पॉलिसी का ऐलान, भारतीय छात्रों को मिलेगा बड़ा फायदा

ब्रिटेन में नई वर्क वीजा पॉलिसी का ऐलान, भारतीय छात्रों को मिलेगा बड़ा फायदा

नई दिल्लीः ब्रिटेन में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। इंग्लैंड की बोरिस जॉनसन की सरकार ने यहां पढ़ाई करने वाले विदेशी छात्रों के लिए पढ़ाई के बाद की नई वर्क वीजा पॉलिसी का ऐलान किया है। इसके तहत अब ब्रिटेन में पढ़ाई करने वाले छात्र पढ़ाई पूरी होने पर दो सालों तक फ्री वर्क वीजा पर नौकरी कर सकेंगे। यह नई पॉलिसी 2020-21 में छात्रों के दाखिले के दौरान लॉन्च होगी। साथ ही सरकार इस पर भी विचार कर रही है कि वीजा आवेदन और रोजगार संबंधी प्रक्रियाओं को छात्रों के लिए बेहतर किया जाए।

इस योजना को 2012 में तत्कालीन ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरेसा ने खत्म कर दिया था। अब इस कार्यक्रम को फिर से शुरू किया गया है ताकि विदेशी छात्रों की संख्या बढ़ाई जा सके। तब थेरेसा मे के फैसले के कारण वहां पढने आने वाले छात्रों का संख्या में भारी गिरावट देखने को मिली थी। इससे पहले वहां छात्र अपनी पढाई पूरी होने के बाद दो साल का समय देकर वहां नौकरी ढूंढ कर पढ़ाई का खर्च निकाल लेते थे। उस समय थेरेसा के इस फैसले के साथ वहां 2010- 2011 में जिन भारतीय छात्रों की संख्या 39,090 थी वह 2016-2017 में घटकर 16,550 हो गई थी।

भारत के लिहाज से देखा जाए तो भारतीय छात्रों को इस नई पॉलिसी से काफी फायदा मिलेगा। नई पॉलिसी के आने के बाद ब्रिटेन में पढ़ाई पूरी करने के बाद छात्र वहां पर अगले 2 साल के लिए काम करने या करियर बनाने या फिर अपनी पसंद के अनुरूप काम करने का फैसला ले सकते हैं। बोरिस जॉनसन के इस फैसले का विश्वविद्यालयों, छात्र संगठनों, स्टेक होल्डर्स और संसद की विदेश मामलों की समिति ने स्वागत किया है।