जालंधर: जालंधर के एक पॉश इलाके, आदर्श नगर में शनिवार देर रात एक डरावनी घटना सामने आई है। तीन एक्टिवा सवार बदमाशों ने एक नेपाली युवक को धारदार हथियारों से लूट लिया। घटनास्थल के पास ही एक पुलिस अधिकारी का घर होने के बावजूद बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने मालिक के घर से लौट रहा था, तभी तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया और धमकाकर उससे पैसे छीन लिए। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बदमाशों ने अपना चेहरा ढंका नहीं था और उन्होंने पीड़ित का पीछा करके उसे पकड़ा।
देखें VIDEO-
स्थानीय निवासी राजीव दुग्गल ने बताया कि बदमाशों ने महज 300 रुपये के लिए इस वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि यह घटना पूरे इलाके में दहशत फैलाने वाली है। घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर-2 की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
Nepali youth robbed in posh area of Jalandhar