You are currently viewing पंजाब में चाकू मारकर पड़ोसी की हत्या, इस छोटी सी बात को लेकर हुआ था विवाद, बीच बचाव में आए कई लोग घायल

पंजाब में चाकू मारकर पड़ोसी की हत्या, इस छोटी सी बात को लेकर हुआ था विवाद, बीच बचाव में आए कई लोग घायल

लुधियाना: लुधियाना के शिमलापुरी इलाके के सूरज नगर टेड़ी रोड पर आज सुबह एक विवाद के दौरान चाकूबाजी की घटना हुई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए हैं।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान निर्मल सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि निर्मल सिंह अपने घर के पास बाइक पार्क कर रहा था, तभी उसके पड़ोसी जतिंदर सिंह ज्योति के साथ विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि ज्योति ने निर्मल सिंह पर चाकू से हमला कर दिया।

निर्मल सिंह को बचाने आए उसके रिश्तेदार विजय, विश्वजीत, मनजीत सिंह बाबा और बलजिंदर सिंह भी हमले में घायल हो गए। सभी घायलों को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां निर्मल सिंह ने दम तोड़ दिया।

निर्मल सिंह के रिश्तेदार बलबीर सिंह ने बताया कि जतिंदर सिंह ज्योति और उसके परिवार से निर्मल सिंह के परिवार की पुरानी रंजिश थी। उन्होंने आरोप लगाया कि जतिंदर सिंह ज्योति और उसका भाई नशा तस्करी करते हैं और सिखी चोला पहनकर अपराधिक वारदातें करते हैं।

स्थानीय थाने के SHO बलविंदर सिंह ने बताया कि दोनों परिवारों के बीच 2023 में भी विवाद हुआ था और उस समय एक मामला दर्ज किया गया था। आज की घटना भी उसी पुरानी रंजिश का नतीजा लगती है। आरोपी जतिंदर सिंह ज्योति ने पुलिस को बताया कि निर्मल सिंह ने उसकी मां को गालियां दी थी, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

neighbor-killed-by-stabbing-in-punjab-dispute-happened-over-this-small-matter