लुधियाना: इंडियन प्रीमियर लीग-2023 का मिनी ऑक्शन शुक्रवार को कोच्चि में हुआ। सभी 10 टीमों ने यहां कुल 405 खिलाड़ियों पर बोली लगाई, इनमें से सिर्फ 80 खिलाड़ी ही बिके। कई विदेशी खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्होंने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, जबकि कुछ भारतीय खिलाड़ियों पर भी करोड़ों रुपये की बरसात हुई। वहीं, पंजाब के लुधियाना से भी दो खिलाड़ियों की भी बोली लगी। लुधियाना के नेहाल वढेरा और सनवीर दोनों की बोली 20 लाख में लगी।
नेहल वढेरा को मुंबई इंडियन और सनवीर को सनराइज हैदराबाद ने खरीदा है। नेहल वढेरा के करियर की बात करें तो उन्होंने अंडर-23 टूर्नामेंट में 578 रन की पारी खेलकर 66 वर्ष पुराना चमन लाल का रिकॉर्ड तोड़ा था। अंडर-23 टूर्नामेंट के 4 दिवसीय सेमीफाइनल में बठिंडा के खिलाफ हंबड़ा रोड नजदीक जीआरडी किक्रेट मैदान में 28 अप्रैल को खेला गया था। इस मैच में नेहल ने 414 गेंदों में 578 रन बनाए। उन्होंने 37 छक्के और 42 चौके लगाए थे। नेहल की इस पारी के दम पर लुधियाना ने 4 दिवसीय मैच के दूसरे दिन 6 विकेट पर 880 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की थी। नेहल ने सबसे तेज 200, सबसे तेज 300, सबसे तेज 400 और सबसे तेज 500 रन भी बनाए हैं। हालांकि यह प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं है, फिर भी यह एक महान उपलब्धि है।
वहीं सनवीर 2019 में एसीसी इमर्जिंग टीम में एशिया कप खेल चुके हैं। वहीं वह 2018 में विजय हजारे ट्रॉफी भी खेल चुके हैं। इसके साथ रणजी ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं।
Nehal, who scored 578 runs with 37 sixes and 42 fours, was bought by Mumbai Indian and Sanveer by Hyderabad for so many lakhs.