जालंधर: जालंधर में डीएवी कॉलेज के नजदीक मोबाइल छीन कर भाग रहे दो स्नैचरों ने लोगों ने पकड़ लिया और उनकी जमकर धुनाई कर दी। नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे लोग दोनों स्नैचरों को पीटते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद लोगों ने दोनों स्नैचरों को पुलिस के हवाले कर दिया।
देखें VIDEO-
जानकारी के अनुसार, चोर जिस मोटरसाइकिल पर वारदात देने आए थे उसकी नंबर प्लेट नहीं लगी हुई थी। मारपीट के दौरान चोरों ने बताया कि वह शिव नगर के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200
Near DAV College in Jalandhar two snatchers were caught and beaten badly; watch video