You are currently viewing नवजोत सिंह सिद्धू का मोदी पर तंज, बोले मोदी उस दुल्हन की तरह जो रोटी कम बेलती है, चूड़ियां ज्यादा खनकाती है.. जानें पूरा मामला
Navjot Singh Sidhu's tan on Modi, says that like a bride, the little bread which bells reduce, the bangles are more dull. Learn the whole case

नवजोत सिंह सिद्धू का मोदी पर तंज, बोले मोदी उस दुल्हन की तरह जो रोटी कम बेलती है, चूड़ियां ज्यादा खनकाती है.. जानें पूरा मामला

इंदौरः पूर्व क्रिकेटर और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए उनकी तुलना ऐसी दुल्हन से की है जो काम कम करती है, चूड़िया ज्यादा खनकाती है। उनहोंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की तुलना ऐसी दुल्हन से की है जो काम कम करती है, चूड़ियां ज्यादा खनकाती है। अपने चुटीले बयानों, तुकबंदी और जुमलों के लिए मशहूर सिद्धू ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के इंदौर में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने जनता से ‘काले अंग्रेज’ को सत्ता से बाहर करने की भी अपील की। सिद्धू ने कहा, ‘मोदी जी उस दुल्हन की तरह हैं जो रोटी कम बेलती है और चूड़ियां ज्यादा खनकाती है ताकि मोहल्ले वालों को यह पता चले कि वह काम कर रही है। बस यही हुआ है मोदी सरकार में।’ कांग्रेस के स्टार प्रचारक सिद्धू ने पीएम मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘मोदी केवल झूठ बोल रहे हैं। प्रधानमंत्री और उनका पूरा कुनबा झूठा है।’

सिद्धू ने अपने चिर-परिचित अंदाज में तंज किया, ‘मैंने हीरो नम्बर वन, कुली नम्बर वन और बीवी नम्बर वन जैसी फिल्में देखी थीं। लेकिन इन दिनों मोदी की नई फिल्म आ रही है- फेंकू नम्बर वन।’ उन्होंने कहा, ‘मैं उन्हें झूठा नंबर वन, डिवाइडर इन चीफ और अंबानी और अडानी का बिजनस मैनेजर कहता हूं।’ मोदी सरकार पर हमला करते हुए सिद्धू ने कहा, ‘ना राम मिला, ना रोजगार मिला, हर गली में मोबाइल चलाता हुआ एक बेरोजगार मिला।’ राफेल विमान सौदे पर प्रधानमंत्री को घेरते हुए पंजाब की कांग्रेस सरकार के मंत्री ने कहा, ‘मोदी देश के लोगों से कहते थे कि उन्हें 10 रुपये का पेन तक खरीदने पर दुकानदार से पक्का बिल लेना चाहिए। लेकिन जब राफेल विमानों की खरीदी के बिल की बात होती है, तो वह बिलबिलाते क्यों हैं?’