जालंधर: पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू आज जालंधर में दिवंगत सासंद संतोख चौधरी के घर परिवार से दुख सांझा करने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ शहरी प्रधान राजिंदर बेरी, विधायक परगट सिंह, विधायक बाबा हैनरी व अन्य कांग्रेस वर्कर भी मौजूद रहे।
संतोख चौधरी की भारता जोड़ो यात्रा के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। उस समय नवजोत सिंह सिद्धू रोडरेज केस में पटियाला जेल में बंद थे। इसलिए जेल से छुटने के बाद वह अब उनके परिवार वालों से मिलने पहुंचे। कांग्रेस ने संतोख चौधरी की पत्नी को अपने उम्मीदवार घोषित कर टिकट दिया है।
पत्रकारवार्ता के दौरान सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उस नायाब हीरे (पूर्व सांसद संतोष चौधरी की पत्नी करमजीत कौर चौधरी) को उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया है जिसकी जीत की गूंज पूरे देश में गूंजेगी। आप सरकार पर आरोप लगाते हुए सिद्धू ने कहा कि सिद्धू की आवाज दबाने के लिए सुबह जेल से निकलने का समय शाम को कर दिया ताकि भीड़ ना हो। सिद्धू को विजिलेंस का डर दिखाकर डराना चाहते हो पर डरा नहीं पाओगे।
Navjot Sidhu reached late MP Santokh Chowdhary’s house shared grief with the family