National News: आंध्र प्रदेश से बड़ी दुखदाई ख़बर सामने आई है। जहां स्कूटी पर बड़ा धमाका हुआ है। धमाके की वजह सुन आप भी हैरान हो जाएंगे। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दो व्यक्ति स्कूटी में पटाखे और प्याज लेकर जा रहे थे। इसी दौरान धमाका हो गया।
आंध्र प्रदेश में दो स्कूटी सवार प्याज बम लेकर जा रहे थे। इस दौरान बम से लदी बैग में धमाका हो गया। इस हादसे में स्कूटी सवार और बराबर में आ रहे बाइक सवार के चिथड़े उड़ गए। #Diwali2024 #onionbomb pic.twitter.com/HJkoeYj7vt
— Yashpal Singh Sengar यशपाल सिंह सेंगर (@YASHPALSINGH11) October 31, 2024
बताया जा रहा है कि अचानक लिफाफा नीचे गिर गया और ”बम प्याज” विस्फोट हो गया। जिसके चलते एक्टिवा चला रहे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वही पीछे बैठे व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है साथ ही रोड में खड़े दो व्यक्ति भी इसकी चपेट में आ गए है तीनो व्यक्तियों का इलाज़ चल रहा है। पुलिस के मुताबिक यह सारा मामला CCTV कैमरे में कैद हो गया था। फिलहाल पुलिस द्वारा मामला की जांच की जा रही है।