You are currently viewing National Film Awards: सुशांत‍ सिंह राजपूत की इस फिल्म को मिला बेस्ट हिन्दी फिल्म का अवॉर्ड

National Film Awards: सुशांत‍ सिंह राजपूत की इस फिल्म को मिला बेस्ट हिन्दी फिल्म का अवॉर्ड

मुंबईः राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के 67वें समारोह का आयोजन 22 मार्च को हुआ। इस इवेंट को नेशनल मीडिया सेंटर में आयोजित किया गया, जहां पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की। इस साल सर्वश्रेष्‍ठ फीचर फिल्‍म (ह‍िंदी) का पुरस्‍कार सुशांत स‍िंह राजपूत की स‍िनेमाघरों में र‍िलीज हुई आखिरी फिल्‍म ‘छ‍िछोरे’ को म‍िला है।

ये समारोह इससे पहले कोरोना महामारी के कारण टाला जा चुका है। 2019 में बनी फिल्मों के लिए पुरस्कारों की घोषणा की गई।

पुरस्कारों के लिए आखिरी एंट्री 17 फरवरी 2020 तक ही रखी गई थी। इसके लिए जो क्राइटेरिया रखा गया है उसमें जिन फिल्में सीबीएफसी द्वारा 1 जनवरी 2019 से लेकर 31 दिसंबर 2019 तक सर्टिफाइड किया गया है, उनकी ही एंट्री पुरस्कार वितरण के लिए की गई है।