नई दिल्लीः तेलंगाना में भाजपा अपने मुस्लिम नेताओं के जरिए अल्पसंख्यकों का समर्थन हासिल करने की कोशिश कर रही है। लेकिन इस कोशिश में भाजपा के एक मुस्लिम नेता को अपनी ही कौम के लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा, जब उनकी ओर से दान किए गए कूलर नमाजियों ने मस्जिद से बाहर फेंक दिए।
खबरों के अनुसार, यह घटना तेलंगाना के विकाराबाद जिले के बवंटाराम मंडल के तोरुमामिडी इलाके की है। यहां भाजपा नेता मोहम्मद अनवर ने बढ़ रही गर्मी से निजात पाने के लिए मस्जिद में कई कूलर दान में दिए थे। इस बीच भाजपा नेता ने मस्जिद में मौजूद लोगों के सामने भाजपा की खूब तारीफ भी की थी। उन्होंने कहा था कि भाजपा ने मुसलमानों के लिए बहुत कुछ किया है। लेकिन उनके इस बयान के बाद मुस्लिम समाज के लोग नाराज हो गए। इसके बाद गुस्साए नमाजियों ने सारे कूलर उनके घर के बाहर लाकर फेंक दिए।
BJP leader donated coolers, Namazis picked up and threw them out of the mosque