You are currently viewing जालंधर में नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, तारा पैलेस समेत 4 जगहों पर अवैध निर्माणों पर चला ‘पीला पंजा’

जालंधर में नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, तारा पैलेस समेत 4 जगहों पर अवैध निर्माणों पर चला ‘पीला पंजा’

जालंधर: जालंधर नगर निगम ने शहर में अवैध निर्माणों के खिलाफ आज यानी शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है। निगम के बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में 120 फुटी रोड पर स्थित तारा पैलेस पर बुलडोजर चला दिया। इसके साथ ही शहर में तीन अन्य स्थानों पर भी अवैध निर्माण और कब्जों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

तारा पैलेस मालिक ने तोड़ी थी सील, मेयर ने दिए थे आदेश
जानकारी के अनुसार, तारा पैलेस के मालिक को नगर निगम द्वारा अवैध निर्माण के चलते कई बार नोटिस जारी किए जा चुके थे। आरोप है कि पैलेस मालिक ने न केवल नोटिसों की अनदेखी की, बल्कि नगर निगम द्वारा लगाई गई सील को भी बार-बार तोड़ा और अवैध निर्माण का काम फिर से शुरू कर दिया।

इस मामले का संज्ञान लेते हुए जालंधर नगर निगम के मेयर वनीत धीर ने जांच के बाद सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे। निगम कमिश्नर गौतम जैन द्वारा दिखाई गई सख्ती के बाद आज बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने यह कार्रवाई अमल में लाई।

कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय घटना या विरोध को रोकने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच के एटीपी सुखदेव शर्मा की अगुवाई में उनकी टीम के इंस्पेक्टर अजय, राजू माही, मोहित और मोहिंदर ने यह कार्रवाई की।

तीन अन्य जगहों पर भी हुई कार्रवाई
एटीपी सुखदेव शर्मा ने जानकारी दी कि आज चार अलग-अलग स्थानों पर अवैध निर्माण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। तारा पैलेस (120 फुटी रोड) में मुख्य इमारत के अवैध हिस्से पर बुलडोजर चलाया गया। रत्न नगर में अवैध रूप से बनाए जा रहे घरों का निर्माण रुकवाया गया और एक अवैध दुकान को सील किया गया। काला संघा रोड पर करीब 5 एकड़ में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी में तोड़फोड़ की गई। इसके अलावा ओल्ड ग्रीन एवेन्यू में भी एक अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की गई।

उन्होंने स्पष्ट किया कि इन सभी मामलों में पहले नोटिस जारी किए गए थे और कानूनी प्रक्रिया का पालन करने को कहा गया था। लेकिन संबंधित लोगों द्वारा अवैध निर्माण और कब्जे जारी रखने के कारण आज यह कार्रवाई करनी पड़ी।

Municipal Corporation takes big action in Jalandhar