नगर निगम ने 20 सेक्टरों में बांटा जालंधर शहर, जानिए जालंधर के किस सैक्टर में है आपका घर, पढ़ें लिस्ट….
जालंधर ( PLN): चंडीगढ़ और मोहाली की तरह जालंधर शहर को 20 सेक्टरों में बांट दिया गया है। हालांकि शहर को 20 सेक्टरों में बांटने का काम जीआईसी सर्वे द्वारा नगर निगम प्रशासन ने दाराशाह एंड कंपनी से साल 2016-17 में करवाया था। उस समय कुल 2.96 लाख घरों में करीब 50 हजार बंद पड़े घरों/प्रॉपर्टीज का सर्वे न हों पाने से काम लटक गया। वही कांग्रेस सरकार ने भी इस और कोई ध्यान नही दिया और ये काम 7 डाल से लटका रहा। अब 7 साल बाद निगम प्रशासन दोबारा जाग उठा है और इस सर्वे की ओर ध्यान दे रहा है। अब देखना यह होगा कि क्या आम आदमी पार्टी की सरकार में निगम प्रशासन इस काम को करने में सफल होता है या नही।
संजय गांधी नगर, इंडस्ट्रियल एरिया, सोढल एरिया, शिव नगर, न्यू आनंद नगर, गुरबचन नगर, भगत सिंह कॉलोनी, देवी तालाब मंदिर क्षेत्र, अमन नगर, गुज्जा पीर, बचिंत नगर, कालिया कॉलोनी, गुरु अमरदास नगर, सराभा नगर, सलेमपुर, फेयर फार्म।
किशनपुरा, काजी मंडी, सूर्य एन्क्लेव, गुरु गोविंद सिंह एन्क्लेव, लम्मा पिंड चौक, विनय नगर, उपकार नगर, रेल विहार, सुच्ची पिंड, थ्री स्टार कॉलोनी, चक्क हुसैना, बलदेव नगर, जैमल नगर।
सैक्टर नंबर 5
गुरु नानक पुरा वैस्ट और ईस्ट, लद्धेवाली, एकता नगर, मोती बाग, करोल बाग, कोट रामदास, चैगिट्टी चौक, हिमाचल कॉलोनी, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, पार्क एवेन्यू, बेअंत नगर।
सैक्टर नंबर 6
ओल्ड दशमेश नगर, सैनिक विहार, काकी पिंड, नैशनल एवेन्यू, गांव चोहकां, नंगल शामा, बाबा बुढ़ा जी नगर, अरमान नगर, बडिंग, परागपुर, ढिलवां, गणेश नगर, दकोहा, भुल्लर कालोनी।
शहीद बाबू लाभ सिंह नगर, मधुबन कॉलोनी, बस्ती बावा खेल, राज नगर, रोज पार्क , आर्य नगर, संगत सिंह नगर , गौतम नगर, बैंक कालोनी, हरदेव नगर, सरस्वती विहार, गुप्ता कॉलोनी।