You are currently viewing मुल्तानी हत्याकांडः पंजाब के पूर्व DGP सुमेध सैनी को सुप्रीम कोर्ट से मिली अग्रिम जमानत

मुल्तानी हत्याकांडः पंजाब के पूर्व DGP सुमेध सैनी को सुप्रीम कोर्ट से मिली अग्रिम जमानत

नई दिल्लीः पूर्व आईएएस दर्शन सिंह मुल्तानी के बेटे बलवंत सिंह मुल्तानी किडनैपिंग तथा हत्या के बाद शव को खुर्द-बुर्द करने के केस में पंजाब के पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी को सुप्रीम कोर्ट ने अग्रिम जमानत दे दी है।

क्या है मामला
यह पूरा मामला 1990 दशक का है। उस दौरान सुमेध सिंह सैनी चंडीगढ़ के एसएसपी थे। 1991 में उन पर एक आतंकी हमला हुआ। उस हमले में सैनी की सुरक्षा में तैनात चार पुलिसकर्मी मारे गए थे, जबकि सैनी खुद भी जख्मी हो गए थे. उसी मामले में पुलिस ने सुमेध सैनी के आदेश पर पूर्व आईएएस के बेटे बलवंत सिंह मुल्तानी को गिरफ्तार किया था।

 

 

पुलिस ने मुल्तानी को हिरासत में रखा और फिर बाद में कहा गया कि वह पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया। परिजनों का आरोप था कि बलवंत सिंह मुल्तानी की पुलिस के टॉर्चर से मौत हो गई. सुमेध सैनी और अन्य पुलिस अफसरों के खिलाफ मोहाली में केस दर्ज किया गया था।