You are currently viewing HMV कॉलेजिएट स्कूल में मनाया गया मातृ दिवस, प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को दी शुभकामनाएं

HMV कॉलेजिएट स्कूल में मनाया गया मातृ दिवस, प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को दी शुभकामनाएं

जालंधर (अमन बग्गा): एच.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में माँ के पवित्र प्रेम का जश्न उल्लासपूर्वक मनाया गया। समारोह का शुभारंभ ज्ञान की ज्योति प्रज्ज्वलित कर एवं डीएवी गान से किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने एक महिला होने पर गर्व महसूस किया एवं मातृ दिवस पर छात्राओं को शुभकामनाएं दी।

उन्होंने भारत की गहन सांस्कृतिक विरासत पर काोर दिया। जिसके द्वारा हम कभी भी माताओं के स्नेह और प्यार को नकार नहीं सकते और केवल एक दिन नहीं हर दिन उसके प्रति सम्मान की भावना रखते हैं। मां उस सुरक्षा कवच की तरह होती है जो हमें जीवन के हर कष्टों से बचाती है। उन्होंने युवा लड़कियों को यह प्रतिज्ञा लेने के लिए प्रेरित किया कि वे छोटे-छोटे प्रयासों से अपनी मां की मदद करे एवं मां और बच्चे के बीच के रिश्ते का जश्न मनाएं। इस क्षण को यादगार बनाने हेतु कार्ड मेकिंग, भाषण एवं कविता उच्चारण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। छात्राओं ने अपनी मां के प्रति अथाह प्रेम को दर्शाने वाले आकर्षक और उत्तम ग्रीटिंग कार्ड तैयार किए। कार्ड वास्तव में अथाह प्रेम का टुकड़ा था जिसमें मां को एक परी, एक पालन-पोषण करने वाली, एक अच्छी मित्र आदि रूपों में प्रस्तुत किया। जिसके द्वारा माँ और बच्चे के रिश्ते की सुंदरता, कृतज्ञता और करुणा को दर्शाया गया। कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका श्रीमती उपमा गुप्ता और श्रीमती जूली द्वारा निभाई गई जिसमें रिदम +1 कामर्स की छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर छात्राओं द्वारा माँ की शक्ति और समर्पण को समर्पित बेहद भावपूर्ण कविताओं का उच्चारण एवं भाषण प्रतियोगिता द्वारा किया। कविता उच्चारण और भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका श्रीमती रेणु वालिया, श्रीमती अनुराधा ठाकुर एवं सुश्री रश्मी सेठी द्वारा किया गया। कविता उच्चारण प्रतियोगिता में मान्या चावला +2 आट्र्स की छात्रा ने प्रथम स्थान हासिल किया एवं भाषण प्रतियोगिता में रबरूप कौर +1 मेडिकल की छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

विद्यार्थियों के प्रयासों की सभी ने सराहना की। श्रीमती अरविंदर बेरी, स्कूलको-कोआर्डिनेटर ने छात्राओं द्वारा प्रदर्शित प्रतिभा एवं रचनात्मकता की प्रशंसा की। उन्होंने उन्हें न केवल इस विशेष दिन पर बल्कि जीवन भर अपनी माताओं की मदद करने के लिए प्रेरित किया। मंच संचालन सुश्री सुकृति शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्कूल सेक्शन के सभी अध्यापकों ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

Mother’s Day celebrated at HMV Collegiate School Prof. Dr. Ajay Sarin congratulated the girl students