You are currently viewing पंजाब में 3 बच्चों की मां की बेरहमी से हत्या, प्रवासी मजदूर ने धारदार हथियार से किया हमला; खून से लथपथ शव बरामद

पंजाब में 3 बच्चों की मां की बेरहमी से हत्या, प्रवासी मजदूर ने धारदार हथियार से किया हमला; खून से लथपथ शव बरामद

खन्ना: खन्ना के मलौद क्षेत्र में एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक महिला की पहचान 37 वर्षीय सतपाल कौर के रूप में की गई है, जो तीन बच्चों की मां थीं। जानकारी के अनुसार, सतपाल कौर की हत्या एक प्रवासी मजदूर बबलू ने की, जो गांव में कई वर्षों से रह रहा था और तेजधार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी बबलू को हिरासत में ले लिया और एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी। मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल खन्ना की मॉर्च्युरी में भेजा गया है। सतपाल कौर अपने पति के साथ परिवार का पालन-पोषण करती थी और मनरेगा के तहत काम करती थी।

सूत्रों के अनुसार, बबलू और सतपाल कौर की जान-पहचान करीब तीन साल पहले हुई थी, जब बबलू ने गांव के एक जमींदार के पास काम करना शुरू किया था। इस दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंधों की भी चर्चा थी। गुरुवार की रात करीब 8 बजे सतपाल कौर ने अपने परिवार के साथ खाना खाया और फिर बबलू ने उसे बातचीत के बहाने घर से बाहर बुलाया।

बबलू ने गांव के सुनसान क्षेत्र में सतपाल कौर पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। सतपाल के पति राजू ने बताया कि उन्हें रात 9 बजे गांव के पूर्व सरपंच ने फोन कर इस हादसे की जानकारी दी, और उनका खून से लथपथ शव मिला। राजू ने पुलिस प्रशासन से आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। पायल के डीएसपी दीपक राय ने इस मामले में जल्द प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटनाक्रम का खुलासा करने का आश्वासन दिया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Mother of 3 children brutally murdered in Punjab, migrant laborer attacked with sharp weapon; blood-soaked body recovered