You are currently viewing पंजाब में कमरे में पड़ी मिली मां-बेटे की लाश, हत्या की आशंका; सिर पर मिले चोट के निशान

पंजाब में कमरे में पड़ी मिली मां-बेटे की लाश, हत्या की आशंका; सिर पर मिले चोट के निशान

लुधियाना: लुधियाना के एक इलाके में मां-बेटे का शव उनके कमरे में संदिग्ध हालात में पाया गया। इलाके में बदबू फैलने के बाद पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। कमरे में बिस्तर पर मां-बेटे के शव बुरी हालत में पाए गए। शवों पर चोट के निशान मिले हैं, जो किसी आपराधिक घटना की ओर इशारा कर रहे हैं।

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। मृतकों की पहचान सोनिया और उनके बेटे कार्तिक के रूप में हुई है।

प्रारंभिक जांच में दोनों के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और हत्या का संदेह जताया जा रहा है। स्थानीय लोगों और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Mother and son’s bodies found in a room in Punjab, murder suspected