संगरूर/धूरी: संगरूर के पास एक दर्दनाक हादसे में, एक चलती पंजाब रोडवेज ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (PRTC) बस से गिरने से एक 27 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि उनकी 7 वर्षीय बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। यह दुखद घटना धूरी के नज़दीक गांव कातरों के पास घटी।
मृतका के पति ने बस ड्राइवर पर लापरवाही और तेज गति से बस चलाने का गंभीर आरोप लगाया है। उनके अनुसार, ड्राइवर ने बस को तेज़ी से मोड़ा जिसके चलते उनकी पत्नी और बच्ची बस की खिड़की से बाहर जा गिरीं। इस आरोप ने घटना के परिस्थितियों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
हालांकि, बस ड्राइवर ने इन आरोपों का पुरजोर खंडन किया है। ड्राइवर का कहना है कि उस समय कोहरा छाया हुआ था जिसके कारण बस धीमी गति से चल रही थी। ड्राइवर के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब महिला अपनी बच्ची को उल्टी कराने की कोशिश कर रही थी। ड्राइवर के इस बयान ने घटना के कारणों को लेकर विरोधाभास पैदा कर दिया है।
घायल बच्ची को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। सदर थाना पुलिस ने इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम घटनास्थल और सिविल अस्पताल दोनों जगह पहुँच कर साक्ष्य जुटा रही है और घटना की पूरी जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रही है। पुलिस दोनों पक्षों के बयानों और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले की तहकीकात कर रही है।
View this post on Instagram
Mother and daughter fall from a moving bus in Punjab, mother dies