मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल यहां एक मस्जिद के इमाम ने आठ साल की मासूम के साथ कथित तौर पर रेप किया। इतना ही नहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी इमाम ने पीड़िता को कुरान की कसम खिलाई कि वो इस बारे में किसी को नहीं बताएगी।
लेकिन जब लड़की घर पहुंची तो उसके शरीर से काफी खून बह रहा था। जब उसके परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। मैनपुरी पुलिस ने आरोपी इमाम को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं बच्ची को इलाज और मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया है। ये घिनौनी वारदात मैनपुरी के किसनी थाना इलाके के एक गांव में हुई। बता दें कि, 52 साल का आरोपी इमाम जमाल अहमद पिछले दस साल से मस्जिद का प्रभारी है और यहां बच्चों को पढ़ाता है। पीड़ित लड़की पढ़ने के लिए मस्जिद जाती थी।
गौरतलब है कि पीड़ित बच्ची शाम चार बजे तक हर दिन घर लौट जाती थी लेकिन बुधवार को वो देर से घर पहुंची। उसके कपड़े खून से सने थे और जब उसकी मां ने उससे पूछा तो उसने आपबीती सुनाई। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी से इस मामले में पूछताछ भी की है।
Humiliation: Mosque’s imam raped an eight-year-old innocent, then swore by the Quran to the victim to hide the heinous act