You are currently viewing मूसेवाला के साथी कोर्ट में नहीं हुए पेश, हत्या के समय थार में मौजूद थे दोनों नौजवान

मूसेवाला के साथी कोर्ट में नहीं हुए पेश, हत्या के समय थार में मौजूद थे दोनों नौजवान

चंडीगढ़: पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ ​​सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले की सुनवाई की तारीख आज पंजाब की मानसा कोर्ट में तय कर दी गई है। कोर्ट में गवाहों की कमी के कारण कोर्ट ने अगली पेशी 26 जुलाई 2024 तय की है। जिला अदालत ने सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को अगली तारीख पर गवाह के तौर पर पेश होने का आदेश दिया है।

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के दो मुख्य गवाह को शुक्रवार को गवाही देने के लिए कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वह किसी कारणवश कोर्ट में पेश नहीं हो सके। घटना के बाद यह दूसरी बार है जब सिद्धू के थार में बैठे दोनों दोस्त गवाही देने नहीं आए। कोर्ट ने कल यानी शुक्रवार को दोनों के बयान दर्ज करने की तारीख तय की थी।

बता दें कि 29 मई 2022 की शाम को मानसा के जवाहरके गांव में शुभदीप सिंह उर्फ ​​सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मूसेवाला तब 28 साल के थे। हत्या के बाद से माता-पिता अपने बेटे को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

 

Moosewala’s companions did not appear in court