You are currently viewing मॉडल टाउन मार्केट वेलफेयर ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह, प्रधान अरविंद शर्मा ने किया ध्वजारोहण

मॉडल टाउन मार्केट वेलफेयर ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह, प्रधान अरविंद शर्मा ने किया ध्वजारोहण

जालंधर: मॉडल टाउन मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया। शिवानी पार्क में प्रधान अरविंद शर्मा ने ध्वजारोहण कर आजादी के नायकों को याद किया और उन्हें श्रद्घांजलि दी। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जालंधर कैंट के पूर्व विधायक और भाजपा नेता सरबजीत सिंह मक्कड़ उपस्थित रहे।

इस अवसर पर अरविंद शर्मा ने कहा कि आजादी की लड़ाई को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व उन सभी ज्ञात-अज्ञात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को शत-शत नमन, जिन्होंने अपना सर्वस्व न्योछावर करते हुए स्वयं को राष्ट्र के लिए बलिदान कर दिया। आजादी के बाद जिन वीर सैनिकों ने देश की बाह्य और आंतरिक सुरक्षा को सुदृढ़ करते हुए भारत की अखंडता को सुरक्षित रखा, बलिदान देकर पूरे भारत की सुरक्षा सुनिश्चित की, उन सभी वीर सैनिकों का स्मरण करते हुए, मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

Model Town Market Welfare celebrated Independence Day with great pomp