You are currently viewing HMV कॉलीजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता में छात्रों ने दिया प्रतिभा का परिचय

HMV कॉलीजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता में छात्रों ने दिया प्रतिभा का परिचय

जालंधर (अमन बग्गा): एचएमवी कॉलीजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कॉमर्स विभाग द्वारा प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन व कोआर्डिनेटर श्रीमती मीनाक्षी स्याल के दिशा-निर्देशानुसार कामर्स सिटी मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं को कामर्स के सिद्धांत प्रैक्टिकल तरीके से सिखाना था। प्लस वन कामर्स की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतियोगिता में भाग लिया।

छात्राओं ने ई-कामर्स, जीएसटी, संचार, इंश्योरेंस, एटीएम, वैंडिंग मशीन आदि पर विभिन्न मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन व कोआर्डिनेटर श्रीमती मीनाक्षी स्याल ने छात्राओं के प्रयास की सराहना की। प्लस वन कामर्स की छात्रा कु. साक्षी को कामर्स डिक्शनरी बनाने के लिए प्रथम पुरस्कार दिया गया।